आज का दिन पूरे देश के लिए एक ऐतिहासितक दिन बनने वाला है. राम लला अपने मंदिर में विराजमान होंगे और इस पल के साक्षी बनने के लिए कई बड़े बड़े लोगों को बुलाया गया है. अयोध्या स्थित रामंदिर में भगवान राम की प्रणा प्रतिष्ठा के आयोजन में देश के सेलेब्स समेत बड़े बिजनेसलीडर्स को भी इनवाइट किया गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस फेहरिस्त में देश के कौन-कौन से औद्योगिक घरानों को न्योता भेजा गया है. <br /> <br /> #rammandirayodhya #rammandirpranpratishtha #ayodhyalive<br /> ~PR.147~ED.148~GR.121~HT.96~